spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰलोक रक्षक सेना द्वारा नवयुवकों को शस्त्र विद्या सम्बन्धी जानकारी देने हेतु...

लोक रक्षक सेना द्वारा नवयुवकों को शस्त्र विद्या सम्बन्धी जानकारी देने हेतु करवाया गया समारोह

कादियां :लोक रक्षक सेना पंजाब राष्ट्रीय संयोजक   एवं स्टेट  महिला अध्यक्ष पूनम खन्ना के नेतृत्व में लोक रक्षक सेना प्रदेश उपाध्यक्ष अवतार मौर्या , संगठन जिला अध्यक्ष  राजेश के सहयोग से युवाओं में देशभक्ति एवं स्फूर्ति भरने हेतु एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें शस्त्र विद्या प्रशिक्षण देने हेतु विशेष शाखाओं का आरम्भ करने सम्बन्धी जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि लोक रक्षक सेना आज संपूर्ण भारत में हर राज्य में अपनी शस्त्र विद्या शाखाओं को लेकर लोक रक्षक सेना संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष
महेश पाटिल के नेतृत्व में संपूर्ण भारत में अपने कार्यों को मजबूत कर रहा है । इस अवसर पर नौजवानों को समाज में से नशे जैसी कुरीति को जड़ से उखाड़ फैंकने की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय संयोजक लोकरक्षक सेना पूनम खन्ना ने कहा कि अगर आज हमारे भविष्य को बचाना है तो इसके लिए नौजवानों को शस्त्र विद्या, खेलों के प्रति रूचि ,को करिकुलर गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना अति आवश्यक है जिसके लिए समाज के साथ साथ सरकार को भी विशेष प्रयास करने चाहिएं । उन्होंने नौजवानों को कहा कि उन्हें शहीद  भगतसिंह ,चन्द्रशेखर आज़ाद शहीद करतार सिंह सराभा कथा उद्यमसिंह  जैसे योद्धाओं  के नक्शे कदमों पर चलते हुए जीवन को सही दिशा देने का प्रयास करना चाहिए । इस अवसर पर उन्होंने लोकरक्षक सेना में शामिल होने वाले नौजवानों का अभिनंदन किया । इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त शिवम कुमार, सनी गोयल, दीपक झा, दिनेश कुमार, सुनील सैनी, भूषण कुमार, मोनी पॉल, बंटी आदि उपस्थित थे
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments