खेडां वतन पंजाब दियां बलाक कादियां की शानदार समाप्ती

0
343

कादियां (मुनीरा सलाम तारी   )
खेडां वतन पंजाब दियां बलाक कादियां की शानदार समाप्ती पर आफीशीयल स्टाफ ने पंजाब सरकार और इसमें शामिल होने वाले स्कूलों के अध्यापको खिलाडियों का धन्यवाद करते किया नोडल अफसर प्रिंसीपल राम लाल, राजविंद्र कौर लैक्चरार फिजीकल एजूकेशन बुटटर कलां ने कहा है खराब मौसम, तेज गर्मी और चुमाते के बीच दो दर्जन से अधिक स्कूलों के तीन हजार बच्चों ने सभी खेलों में बढ चढ कर हिस्सा लिया है मैं ग्राम पंचायत खुजाला और सभी सहयोगी सज्जनों का आभारी हूँ इस कामयाब कार्यक्रम ने साबित कर दिया है पंजाब सरकार बच्चों के भविष्य और नौजवानों को नशो से दूर रखने का यह कदम सफल साबित हुआ सरकार ऐसे आयोजन समय समय पर करती रहेगी जिससे नौजवानो का भविष्य सुनहरी होगा और वह स्पोटर्स में तरक्की रकेगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में 30 आफिशल स्टाफ ने दिन रात मेहनत करके इसे सफल बनाया जो बधाई के पात्र हैं । जिनके नाम इस प्रकार है।


हरजीत कौर पी टी आई काहलवां, संदीप कौर डी पी पी तुगलवाल, गुरमेज सिंह पी टी आई भगतपूरा, सुखराज कौर पी टी आई मनोहरपूर, आकाशदीप सिंह डी पी ई नैनेकोट, कंवलजीत कौर डी पी पी डल्ला, रूपिंद्र कौर डी पी पी वीला बज्जू, पनवदीप सिंह पी टी आई ठकीरीवाल, हरमनजोत सिंंह डी पी पी उघनवाल,जसवंत कौर पी टी आइ्र संगरावा, बलवंत सिंह पी टी आई खुजाला, जागीर कौर पी टी आई मसानीया, कुलदीप कौर पी टी आई कादियां, अवतार सिंह डीपी ई बलोवाल, राजविंद्र कौर पी टी आई चौधरवाल, महताब सिंह डीपी आई लधमुंडा, सरबजीत सिंह, डीपीई भोमा, परमजीत कौर पी टी आई रंगडनंगल, कंवलजीत कौर डी पी बुटरकलां, गुरप्रीत सिंह बीएसओ कादियां,  परमिंद्र सिंह बीएसओ कादियां, प्रलोक सिंह बीपी ई ओ कादियां, परमजीत कौर कोच खुजाला, अमरिंद्र सिंह लैक्चरर बहादुरपूरा रजोआ,  लैक्चरर दिलबाग सिंह, डा सुमीत पीएच सी भाम, राजिन्द्र पाल ङ्क्षसह ढिल्लों,  सविंद्र सिंह ढिल्लें ने डयूटी दी ।
इस अवसर पर पत्रकारो को भी सम्मानित किया गिया

Previous articleਗਵੰਤ ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਦੀ 300 ਯੂਨਿਟ ਮੁਫ਼ਤ ਬਿਜਲੀ ਗਰੰਟੀ ਕਾਰਨ ਸੂਬੇ ਦੇ 25 ਲੱਖ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਦਾ ਬਿਜਲੀ ਬਿਲ ‘ਜ਼ੀਰੋ’ ਆਇਆ : ਚੇਅਰਮੈਨ ਰਮਨ ਬਹਿਲ
Next articleਵਿਆਹ ਪੁਰਬ ਸਮਾਗਮਾਂ ਨੂੰ ਸਫਲਤਾਪੂਰਵਕ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਤੇ ਵਿਧਾਇਕ ਸ਼ੈਰੀ ਕਲਸੀ ਨੇ ਸਮੂਹ ਸੰਗਤਾਂ, ਸਮਾਜ ਸੇਵੀ ਸੰਸਥਾਵਾਂ, ਸੇਵਾਦਾਰਾਂ, ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤੇ ਸਿਵਲ ਤੇ ਪੁਲਿਸ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦਾ ਕੀਤਾ ਧੰਨਵਾਦ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here