spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰप्रिंसिपलों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने जिला शिक्षा अधिकारियों के 16 रिक्त...

प्रिंसिपलों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने जिला शिक्षा अधिकारियों के 16 रिक्त पद सीनियरता के आधार पर भरे जाने की मांग की

कादियां :  पंजाब एजुकेशन सर्विसेज ऑफिसर्स तथा प्रिंसिपल्स की ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस से मिलकर उन्हें जिला शिक्षा अधिकारियों की रिक्त पड़ी असामियों को सीनियरता के अनुसार भरने की अपील की है । इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा मंत्री को दिए लिखित पत्र में कहा है कि  पंजाब के 23 जिलों में जिला शिक्षा अधिकारियों के लगभग 16 पद रिक्त पड़े हैं।  जिससे शिक्षा विभाग का काम बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहा है, शिक्षा विभाग के कर्मचारी निराश हो रहे हैं क्योंकि जिला शिक्षा अधिकारी को एक से अधिक जिलों का कामकाज संभालना पड़ रहा है,  इसके साथ ही स्कूलों की उचित निगरानी के अभाव में छात्रों की पढ़ाई भी खराब हो रही है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की नौकरियां भी प्रभावित होती हैं और कई अन्य वित्तीय और गैर-वित्तीय कार्य  प्रभावित होते हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री से अपील की है कि  माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ द्वारा 2017 में जारी आदेशों के अनुसार, उपरोक्त सभी पदों के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारियों की नियुक्तियां वर्तमान पैटर्न पर की जानी चाहिए ताकि पंजाब महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आगे की प्रगति की ओर बढ़ सके। शिक्षा जैसा क्षेत्र अपने आप में अहम भूमिका रखता है ।  उन्होंने उम्मीद जताई है कि शिक्षा मंत्री इस महत्वपूर्ण मुद्दे  की गंभीरता को समझते हुए इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास करेंगे।इस अवसर पर उनके साथ प्रिंसिपल सुखविंदर सिंह कन्वीनर ,दीपिंदर सिंह  टोटो से शंकर चौधरी आदि मौजूद थे ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments