spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰब्लाक कादियां के मिडल स्कूलों के विज्ञान विषय के अध्यापकों का...

ब्लाक कादियां के मिडल स्कूलों के विज्ञान विषय के अध्यापकों का 2 दिवसीय सेमिनार संपन्न

कादियां:- एस सी ई आर टी पंजाब के दिशा निर्देशों पर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम विज्ञान की तरफ से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल हरपुरा धंधोई में 2 दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया । जिसमें ब्लाक कादियां 1 तथा ब्लाक श्री हरगोबिंदपुर के मिडल स्कूलों के साइंस विषय के अध्यापकों ने शिरकत की । ब्लाक मेंटर सतेंद्र पाल सिंह तथा सरबजीत सिंह द्वारा विभिन्न स्कूलों से आए हुए अध्यापकों को साइंस विषय को पढ़ाने की नई तकनीकों के बारे में अवगत करवाया गया । इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों में प्रैक्टिकल करने तथा रोचक गतिविधियों के माध्यम से उन्हें वैज्ञानिक खोजों के बारे में अवश्य अवगत करवाया जाए ताकि वह भी खुद कुछ करने की जिज्ञासा के चलते अध्यापकों से संपर्क रखें और प्रतियोगिता के इस युग में अपनी पढ़ाई को और भी निखार सकें। दोनों ब्लॉकों के अध्यापकों ने इस सेमिनार में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया तथा सभी क्रियाओं को करने में रुचि दिखाई । इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल वरपाल कौर ने संबोधित करते हुए अध्यापकों को नई तकनीकों के माध्यम से छुड़ाने के लिए प्रेरित किया।
कैप्शन फोटो में अध्यापकों को संबोधन करते हुए ब्लाक मेंटर साइंस सतिन्द्र पाल सिंह
फोटो नंबर 2 सेमीनार हॉल में उपस्थित अध्यापक
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments