spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰनोडल अफसर परमिंदर सिंह सैणी ने आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौधा...

नोडल अफसर परमिंदर सिंह सैणी ने आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौधा लगाकर स्कूलों में फलदार पौधे लगाने का किया आह्वान

कादियां :  डिप्टी डायरैक्टर बागवानी गुरदासपुर के दिशा निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी हरपाल सिंह संधावालिया के नेतृत्व में नोडल अफसर परमिंदर  सिंह सैणी द्वारा आदर्श मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल और दंगल में पौधा लगाकर इस दिन का आगाज किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विशेष तौर पर एक्सीयन पीएसपीसीएल जगजोत सिंह बाजवा प्रिंसिपल जसबीर लाल भी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने संबोधन करते हुए कहा  कि पिछले समय के दौरान जिस प्रकार वृक्षों की कटाई हुई है उससे ग्लोबल वार्मिंग का प्रकोप अत्यधिक हुआ है अगर आज हमें अपने भविष्य को बचाना है तो प्रण लेना होगा कि पेड़ों की सुरक्षा हेतु नियमों का पालन करते हुए इनकी कटाई पर पूर्ण तौर पर रोक लगानी होगी । उन्होंने कहा पिछले समय में ऊंची ऊंची इमारतों को बनाये जाने के लालच में वृक्षों की कटाई पर जोर दिया गया है, जिसका परिणाम आज हम भुगत रहें । उन्होंने यह भी कहा कि न सिर्फ पौधे लगाए जाने चाहिए बल्कि उनकी संभाल के लिए भी ठोस कदम उठाए जाने चाहिएं । विभिन्न विद्यालयों में वृक्षारोपण के वैश्विक अभियान को सफल बनाने के प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल परिसर में कुछ  फलदार पौधे भी लगाए । पौधे हमारे जीवन का आधार है क्यूंकि पौधों के द्वारा उत्पन्न हो रही ऑक्सीजन के माध्यम से ही हम मनुष्य इस संसार में जीवित है ।इसी तरह पीएसपीसीएल के एक्सियन जगजोत सिंह द्वारा भी स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया ।इस अवसर पर उनके साथ जसबीर सिंह समरा , मुकेश कुमार, पवन कुमार भी मौजूद थे।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments