spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰब्लाक स्तरीय ई बी सी प्रतियोगिता मे श्री हरगोबिंदपुर की अर्शदीप कौर...

ब्लाक स्तरीय ई बी सी प्रतियोगिता मे श्री हरगोबिंदपुर की अर्शदीप कौर तमन्ना शर्मा तथा प्रियंका ने हासिल किया पहला स्थान

कादियां : शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बहादुरपुर रजोआ में ब्लाक स्तरीय ई बी सी क्विज प्रतियोगिता बी एन ओ प्रिंसिपल रामलाल के नेतृत्व में करवाई गई । इस अवसर पर विशेष तौर पर अंग्रेजी विषय के जिला मेंटर नरेंद्र सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बी एन ओ प्रिंसिपल रामलाल ने बताया कि आठवीं दसवीं तथा बारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । मैडम रजनी सोढी, अरविंदर कौर तथा ब्लाक मेंटर राकेश कुमार ने बतौर जज भूमिका निभाई । इस प्रतियोगिता में ब्लाक के स्कूलों में प्रथम आने वाले कुल 47 विद्यार्थियों ने भाग लिया । पहले 3 स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों जिनमें आठवीं कक्षा में अर्शदीप कौर, निमजोत शर्मा, कमलप्रीत कौर 10 वीं कक्षा में तमन्ना शर्मा, प्रियंका, करनदीप कौर इसी प्रकार बारहवीं कक्षा पास कर चुकी प्रियंका, कोमल, करणजीत कौर तथा नेहा ने क्रमश पहला दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया । मुख्य अतिथि प्रिंसिपल लखविंदर सिंह हरचोवाल, डी एम नरेंद्र सिंह बिष्ट तथा बी एन ओ रामलाल द्वारा सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर ब्लाक मेंटर अंग्रेजी राजप्रीत सिंह ने सारे प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज किया । इस प्रतियोगिता के अंत में बीएमओ प्रिंसिपल रामलाल द्वारा अंग्रेजी डी एम व अन्य बी एमज को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर डी आर पी दिलबाग सिंह,बचित्तर सिंह ,बी एम गुरमुख सिंह, बी एम दलबीर सिंह ,बी एम बलदेवराज, मैडम अमन, लखबीर ,किरण, परगट सिंह, कमलजीत कौर, रमनदीप कौर, हरपाल सिंह, मनदीप सिंह, मनजीत सिंह, राजकुमार ,मनिंदरजीत सिंह आदि उपस्थित थे ।

कैप्शन फ़ोटो में पहले 3 स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए डीएम अंग्रेज़ी नरिंदर सिंह बिष्ट ,बी एन ओ रामलाल तथा प्रिंसिपल लखविंदर सिंह
फोटो नंबर 2 में डी एम नरेंद्र सिंह बिष्ट को सम्मानित करते हुए बी एन ओ प्रिंसिपल रामलाल

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments