spot_img
Homeहिंदीबहादुरपुर रजोआ में मलेरिया जागरूकता सैमीनार का आयोजन हुआ

बहादुरपुर रजोआ में मलेरिया जागरूकता सैमीनार का आयोजन हुआ

कादियां (सलाम तारी)
जिला एैपीडिमोलोजिस्ट डा प्रभजोत सिंह कलसी के आदेश पर बहादुरपुर रजोआ में मलेरिया जागरूकता सैमीनार का आयोजन हुआ जिसमें  हरपिंद्र सिंह, गरदीप सिह, मैडम कंवलजीत कौर, परजीत सिंह, सरपंच गुरदेव सिंह  ने भाग लिया और गांव निवासीयों को मलेरिया की रोक थाम ओर इसके लक्षण बताए कहा बुखार मादा एनफलीज मच्छर के काटने से होता है यह मच्छर रात और प्रात के समय काटता है मच्छर के काटने से तेज बुखार और ठंड लगती है सिर दर्द और थकावट कमजोरी होती है ऐसे मे शीघ्र डाक्टर से संपर्क करना चाहिए ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments