दफतर के बाहर प्रदर्शन किया और मांग पत्र एकसीयन को दिया

0
250

कादियान (सलाम तारी)

बुधवार दोपहर स्थानीय बिजली घर में माझा किसान संघर्ष एकता यूनीयन के प्रधान बलविंद्र सिंह राजू की अध्यक्षत में किसानों ने एक्सीयन कादियां के दफतर के बाहर प्रदर्शन किया और मांग पत्र एकसीयन को दिया जिसमें किसानों ने मांग की है कि भीषण गर्मी पड रही है ग्रामीण क्षेत्र में केवल 6 घंटे बिजली दी जा रही है जिसका कोई समय नही है जिस से किसानों की धान की फसल प्रभावित हो रही है किसानों को बिना कोई कट लगाए 12 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाए ताकि वह अपनी फसल की बिजाई समय पर कर सके इस अवसर पर किसानों ने पंजाब सरकार और बिजली विभाग कि विरूध जम कर नारेबाजी की । बलविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने आठ घंटे बिजली देने के आदेश दिये थे परंतु विभाग के अफसर यह कह कर पल्ला झाड लेते हैं कि हमें जो संदेश पटियाला से आता है उसकी अनुसार बिजली सप्लाई दी जाती यह दोहरा मापदंड जिला गुरदासपुर के लिये क्यों है हम दिल्ली में बैठे अपनी मांगे सरकार से मनवाने के लिये संघर्ष कर रहे है यहां हमारे किसानों के साथ सरकार अन्याय कर रही है यदि पंजाब सरकार दोहरा मापदंड अपनाएगी तो हम यहां भी संघर्ष करेगे और विभाग के अफसरों का घेराव करेगे ।

Previous articleਨਵ ਨਿਯੁਕਤ ਬੋਰਡ ਅਕਾਦਮਿਕ ਕੌਂਸਲ ਮੈਂਬਰਾਂ ਦਾ ਰਾਸਾ ਤਹਿਸੀਲ ਬਾਬਾ ਬਕਾਲਾ ਵੱਲੌਂ ਸਨਮਾਨ।
Next articleबहादुरपुर रजोआ में मलेरिया जागरूकता सैमीनार का आयोजन हुआ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here