spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰनाईम अहिमद नासिर को सन्मानित किया गया

नाईम अहिमद नासिर को सन्मानित किया गया

 कादियां : राहत फाउंडेशन के पैट्रन जगदेव सिंह बाजवा के दिशा निर्देशानुसार आज प्रधान राम लाल के नेतृत्व में स्थानीय डी ए वी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में स्टेट मेरिट होल्डर साथ विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विशेष तौर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी लखविंदर सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर संबोधन करते हुए उप जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को जहां बधाई दी वहां उन्होंने जिले के अन्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों से प्रेरणा लेते हुए मेहनत करने के लिए भी कहा । संस्था के प्रधान रामलाल तथा महासचिव मुकेश वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों राहत फाउंडेशन की ओर से सम्मान पत्र तथा लैपटॉप बैग मुहैया करवाया गया है । उन्होंने कहा कि पैटर्न जगदेव सिंह बाजवा की छत्रछाया में पिछले 5 वर्षो से चल रही राहत फाउंडेशन ने करीब 70 प्रोग्राम करवाए हैं जिनमें समाज में जरुरतमंद लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाना तथा विद्यार्थियों को समय समय पर प्रोत्साहित करना आदि शामिल हैं। इस अवसर पर प्रिंसिपल अमरजीत सिंह भाटिया ने कहा कि डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का इतिहास रहा है कि पहले भी इस स्कूल से कई बार विद्यार्थियों ने मैरिट में स्थान हासिल किया है लेकिन इस बार पूरे स्टेट में 7 मैरिटे एक ही स्कूल की आना प्रशंसनीय है । इस अवसर पर राहत फाउंडेशन द्वारा उप जिला शिक्षा अधिकारी लखविंदर सिंह को स्मृति चिन्ह तथा सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया । इसके अलावा तालीमूल इस्लाम हाई स्कूल के साबका अध्यपक नाईम अहिमद को इन की 30 साल की सेवाओं के लिये सन्मानित किया गया नाईम अहिमद का 30 सालों मे और भी बहुत सारे स्कूलों से अच्छा सम्पर्क रहा अब वह जमात अहमदिय्या के शिक्षा विभाग में सेवा निभा रहे हैं इस अवसर पर र्व डी ई ओ जिला परिषद अमरजीत सिंह भाटिया , प्रिंसिपल सतीश गुप्ता ,नईम अहमद तथा स्टेट मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त हेडमास्टर विजय कुमार , लेक्चरर दिनेश कुमार लेक्चरर दिलबाग सिंह ,कुलभूषण लाडी ,विपन कुमार, मंगाराम , संजीव विग आदि उपस्थित 

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments