कादियां (सलाम तारी) :- श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व को समर्पित गांव नाथूपुर के श्रद्धालुओं द्वारा गांव के पूर्व सरपंच जोगिंदर सिंह संधू के नेतृत्व में ठंडे मीठे जल की छबील लगाई । इस अवसर पर जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच जोगिंदर सिंह संधू ने बताया कि गांव नाथूपुर के श्रद्धालुओं द्वारा प्रत्येक वर्ष इसी तरह लोगों को गर्मी से निजात दिलाने हेतु गांव के बाहर छबील लगाई जाती है तथा राहगीरों को रोक रोककर शबील पिलाई जाती है । उन्होंने बताया कि आज इस अवसर पर ठंडे मीठे जल की शबील के साथ साथ हलवा तथा चनें भी बांटे गए।
गांव नाथपुर के लोगों ने लगाई शबील
इस अवसर पर उनके साथ जर्मन सिंह ,दिलबाग सिंह, सुरिंदर सिंह ,दिलप्रीत सिंह ,पहल जीत सिंह, जगजीवन सिंह, अनमोल सिंह तथा गांव नाथूपुर की समूह श्रद्धालु उपस्थित थे