गांव नाथपुर के लोगों ने लगाई शबील 

0
248
गांव नाथपुर के लोगों ने लगाई शबील

कादियां (सलाम तारी) :- श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व को समर्पित गांव नाथूपुर के श्रद्धालुओं द्वारा गांव के पूर्व सरपंच जोगिंदर सिंह संधू के नेतृत्व में ठंडे मीठे जल की छबील लगाई । इस अवसर पर जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच जोगिंदर सिंह संधू ने बताया कि गांव नाथूपुर के श्रद्धालुओं द्वारा प्रत्येक वर्ष इसी तरह लोगों को गर्मी से निजात दिलाने हेतु गांव के बाहर छबील लगाई जाती है तथा राहगीरों को रोक रोककर शबील पिलाई जाती है । उन्होंने बताया कि आज इस अवसर पर ठंडे मीठे जल की शबील के साथ साथ हलवा तथा चनें भी बांटे गए।

इस अवसर पर उनके साथ जर्मन सिंह ,दिलबाग सिंह, सुरिंदर सिंह ,दिलप्रीत सिंह ,पहल जीत सिंह, जगजीवन सिंह, अनमोल सिंह तथा गांव नाथूपुर की समूह श्रद्धालु उपस्थित थे
Previous articleडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि भाजपा मंडल कादियां ने बलिदान दिवस के रूप में मनाई 
Next articleਬੁਜ਼ੁਰਗ ਮਾਂ ਜਸਬੀਰ ਕੌਰ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ਚ ਆਇਆ ਨਵਾਂ ਮੋੜ, ਮਹਿਲਾ ਕਮਿਸ਼ਨ ਖ਼ੁਦ ਕਾਦੀਆਂ ਆਕੇ ਕਰੇਗੀ ਜਾਂਚ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here