spot_img
Homeहिंदीनवदीप कौर ने 2022 में भी जूनियर तथा सीनियर वर्ग में किए...

नवदीप कौर ने 2022 में भी जूनियर तथा सीनियर वर्ग में किए रजत पदक हासिल

 कादियां : – (सलाम तारी) हिमाचल प्रदेश में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ के विभिन्न मुकाबलों में कादियां की नवदीप कौर ने रविवार को ओपन तथा जूनियर महिला वर्ग के करवाए गए वेट लिफ्टिंग मुकाबलों में नवदीप कौर ने रजत पदक हासिल कर अपने शहर कादियां तथा जिला गुरदासपुर का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि नवदीप कौर पिछले लम्बे समय से वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के साथ जुड़ी हुई है । इसी प्रकार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के दौरान वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर गुरदासपुर का नाम रोशन किया था । अब 2022 वें जूनियर वर्ग में तीसरा तथा सीनियर वर्ग में दूसरा स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम फिर से चमकाया है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष तत्कालीन विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा द्वारा नवदीप कौर को 50000₹ बतौर इनाम दिया गया था तथा नवदीप के पिता हरभजन सिंह की बीमारी के उपचार के लिए तथा घर के निर्माण के लिए भी जिलाधीश द्वारा विशेष तौर पर सहायता अर्पण की गई थी। नवदीप कि इन उपलब्धियों को देखते हुए जिला स्तर पर करवाए जाने वाले अचीवर्स प्रोग्राम में भी नवदीप कौर द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेट किया जा चुका है। इस अवसर पर नवदीप कौर ने टेलीफोनिक संदेश के माध्यम से बताया कि युवाओं को अपना रुझान अन्य कुरीतियों से हटाकर खेलों के प्रति बढ़ाना चाहिए ताकि भविष्य में वे अपने राज्य तथा देश का नाम पूरे विश्व में चमका सकें, जिसके लिए उन्हें खुद को शारीरिक तथा मानसिक तौर पर फिट रखना होगा । नवदीप कौर ने बताया कि गत वर्ष जिलाधीश जगह मोहम्मद अशफाक द्वारा उनके कच्चे घर के निर्माण हेतु 500000₹ दिए जाने के बारे में घोषणा की थी। इस अवसर पर नवदीप के मामा जगदेव सिंह ने भी उनकी इस उपलब्धियों के लिए यहां उनको शाबाशी दी वहीं ख़ुशी भी जाहिर की ।

कैप्शन
फोटो में नवदीप कौर वेट लिफ्टिंग में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments