spot_img
Homeहिंदीडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि भाजपा मंडल कादियां ने बलिदान...

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि भाजपा मंडल कादियां ने बलिदान दिवस के रूप में मनाई 

कादियां  (सलाम तारी)

भारतीय जनता पार्टी मंडल कादियां ने  डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को  बलिदान दिवस के रूप में बुधवार को मंडल प्रधान अजय कुमार छाबड़ा व महासचिव अमित महाजन के नेतृत्व में  भाजपा दफ्तर में मनाया।  इसकी शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। मंडल अध्यक्ष डॉक्टर छाबड़ा और जिला प्रवक्ता कमल ज्योति ने कि  श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना बलिदान देश की अखंडता के लिए दिया है कश्मीर में 370 धारा नेहरु जी ने लगाई थी तब हमें कश्मीर में जाने के लिए परमिट लेना पड़ता था यह बात श्यामा प्रसाद मुखर्जी को पसंद नहीं थी कि एक भारत का हिस्सा वहां जाने के लिए परमिट जरूरी है यह भारत का अभिन्न अंग कैसे हो सकता है जिसका श्यामा प्रसाद जी ने विरोध किया इसी के चलते 11 मई को बिना परमिट के जम्मू कश्मीर में दाखिल हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया 22 तारीख को उनकी तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल दाखिल करवाया गया 23 जून को देश पर कुर्बान हो गए उनका जन्म 6 जुलाई 1901 में हुआ था इनकी मौत पर जवाहरलाल नेहरू ने इंक्वायरी करवाने से मना कर दिया था मगर जब वाजपेई देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने श्यामा प्रसाद जी की मृत्यु को हत्या घोषित किया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना एक भारत एक संविधान जो मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को पूरा किया  जम्मू कश्मीर से 370 तोड़कर मोदी जी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को शत-शत श्रद्धांजलि दी और अखंड भारत का उनका सपना पूरा हुआ एक विधान एक निशान। यहां पर यहां पर मंडल प्रधान डॉ. अजय छाबड़ा, महासचिव अमित महाजन, जिला प्रवक्ता कमल ज्योति,  सीनियर उपप्रधान गुरमीत सिंह, उपप्रधान अनीश ब्लगन, रजनीश महाजन, अंकित भाटिया प्रधान आईटी सैल, गुरमुख सिंह भाटिया, गौरंग शर्मा, गौरव खोसला, युवा मोर्चा उपप्रधान गुरमुख सिंह, नवदीप सिंह, लक्की प्रधान, तरुण छाबड़ा, अशोक कुमार, लखबीर सिंह, राजेश कुमार, लक्की जबालिया, रमन भाटिया व अन्य मौजूद रहे।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments