spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰपंजाब बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड मोहाली रजिस्टर्ड लेबरर्स...

पंजाब बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड मोहाली रजिस्टर्ड लेबरर्स की दो बेटियों के नाम करवाई गई 51000- 51000 की एफडीआर

कादियां :  पंजाब सरकार द्वारा रजिस्टर्ड लेबरर्स  के पारिवारिक सदस्यों के लिए जो सुविधाएं  उपलब्ध है वे लेबर एनफोर्समेंट अधिकारी नवदीप सिंह के द्वारा सम्बन्धित कीर्तियों को मुहैया करवाई जा रही हैं। इसी श्रंखला के अन्तर्गत  2 लाभपात्रियों जिनमें तरसेम की पुत्री  सोफिया तथा गुरप्रीत सिंह की बेटी हरजोत कौर को 51000-51000  की एफ डी आर  पंजाब बिल्डिंग   अंडर कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड  मोहाली द्वारा मुहैया करवाई गई है । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए लेबर इंफोर्समेंट अधिकारी नवदीप सिंह ने बताया कि  माननीय मुख्य सचिव सुमेर सिंह गुर्जर (लेबर विभाग ) की ओर से कीर्तियों की भलाई स्कीमों  में तीव्रता लाने के लिए प्रबंध में एफडीआर जारी की गई है । उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव सुमेर सिंह गुर्जर के दिशा निर्देशानुसार जिला बटाला तथा जिला होशियारपुर के लेबर इंफोर्समेंट अधिकारी नवदीप सिंह द्वारा विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाकर लोगों के लेबर कार्ड बनवाए जा रहे हैं। गत दिवस कादियां में भी भारत विकास परिषद के सहयोग से कैंप लगाकर करीब 100  मजदूरों के लेबर कार्ड बनाए गए थे । इस अवसर पर लेबर एनफोर्समेंट अधिकारी नवदीप सिंह ने बताया कि जब कोई मजदूर लेबर बोर्ड के अन्तर्गत रजिस्टर्ड हो जाता है तो रजिस्टर्ड होने के 6 माह बाद मज़दूर अपनी पहली 2  नवजन्मी बच्चियों की एफडीआर ऑनलाइन अप्लाई करवा सकता है । जिस को  मज़दूर की ओर से प्रत्येक 10 वर्ष बाद रिन्यु करवाना होता है तथा बेटी के 18 वर्ष के होने के पश्चात कीर्ति मज़दूर एफडीआर तुड़वा सकता है । इस अवसर पर उनके साथ साहिल कौशल विक्रमसिंह मीनू अकवंत कौर आदि उपस्थित थे ।
कैप्शन
फोटो में कीर्ति मजदूर की बेटी को  एफडीआर मुहैया करवाते हुए लेबर एनफोर्समेंट के कर्मचारी
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments