spot_img
Homeਦੋਆਬਾਕਪੂਰਥਲਾ-ਫਗਵਾੜਾविहिप नेता नरेश पंडित ने योगासन कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश

विहिप नेता नरेश पंडित ने योगासन कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश

कपूरथला,22 जून(अशोक )अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित ने गोबिंद गौधाम गौशाला में योग शिविर आयोजित किया।इस कार्यक्रम में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करीब डेढ़ घंटे तक योगासन कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया।विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्क्षय जोगिंदर तलवाड़ ने कार्यकताओ को योगाभ्यास कराया।नरेश पंडित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के करीब दो 100 देशों को योग की माला में पिरोया है।कोरोनाकाल में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी योग की अहमियत को समझा है।आज तमाम चिकित्सक स्वस्थ रहने के लिए योग के नियमित अभ्यास की सलाह दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।योग कोई धर्म या व्यायाम नहीं।वह शरीर,मन एवं आत्मा को एकीकृत करता है।योग ऋषियों की खोज है।योग की वजह से भारत ने विश्व गुरु की पदवी प्राप्त की है।विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्क्षय जोगिंदर तलवाड़ ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व के लोगों ने योग के महत्व को स्वीकार करते हुए पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून,2015 को मनाया था,जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में की थी,जिसके बाद 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया।जोगिंदर तलवाड़ ने कहा कि देश में कोरोना महामारी के बाद करोड़ो की संख्या में लोग योग से जुड़े है और योग के माध्यम से ही बीमारियों से लड़ने की क्षमता पैदा होने के अलावा इम्युनिटी सिस्टम बुस्ट होती है।इस दौरान नरेश पंडित ने कांग्रेसी नेता सिंघवी के इस ट्वीट पर कहा की कांग्रसी योग पर भी राजनीति करते हैं और ऐसे बयान देते हैं। वैक्सीनेशन और योग दोनों ही कोरोना से लड़ाई में संजीवनी हैं।पूरी दुनिया में योग की वजह से आज हमारे देश की अलग पहचान बन गई है।योगाभ्यास करने वालों में राजू सूद,ओम प्रकाश कटारिया, बिल्लू धीर,अनिल वालिया,नारायण दास उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments