spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰहलका इंचार्ज एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां ने अपने फार्म में डी एस...

हलका इंचार्ज एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां ने अपने फार्म में डी एस आर मेथड से शुरू की बिजाई अपने भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु यह प्रक्रिया अपनाना अति आवश्यक : एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां

कादियां : बुधवार सुबह सेखवां फार्म में हलका इंचार्ज एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां द्वारा डी एस आर प्रक्रिया शुरू की गई । इस अवसर पर विशेष तौर पर जिलाधीश गुरदासपुर चुनाव मोहम्मद इश्फाक मौजूद रहे। एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां ने कहा कि यह लड़ाई फसलों की नहीं नस्लों की है हमें प्राकृतिक स्रोतों को सुरक्षित रखने हेतु अभी से प्रयास करने चाहिए ताकि हम अपने भविष्य को समझ सके। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की दूरअंदेशी सोच को सलाम करते हुए पंजाब के समूह किसानों को डीएसआर प्रक्रिया अपनाकर उनकी सोच पर पहरा देने की अपील की। जिलाधीश गुरदासपुर चुनाव मोहम्मद अशफाक ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार हमारा मुख्य उद्देश्य पानी को सुरक्षित करना है ।उन्होंने कहा कि 1 किलो चावल की उपज पर साढ़े 3 टन पानी लगता है अगर यही बिजाई डीएसआर प्रक्रिया के अनुसार की जाए तो पानी साढ़े 3 की बजाय ढाई टन ही लगेगा । इसका भाव है कि 1 एकड़ के पीछे 2500 किलो लीटर पानी लगता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पानी को बचाना अति आवश्यक है जिसके लिए प्रत्येक गांव में कम से कम 1 तिहाई बिजाई सीधे तौर पर की जाये। उन्होंने कहा कि मालवा में पानी का स्तर काफी नीचे जा चुका है हम अपने मांझे को बचाने हेतु प्रयास कर रहे हैं कहीं यहां के हालात भी मालवा की तरह ना हो जाए जिसके लिए हमें एकजुट होकर अपने खेतों सीधी बिजाई करनी चाहिए ताकि हम अपना तथा अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रख सकें। इस अवसर पर उनके साथ पीए दलजीत सिंह , अश्विनी वर्मा , राकेश कालिया सहित अनेकों आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ता मौजूद थे ।
कैप्शन फोटो में जिलाधीश जनाब मोहम्मद अशफाक ट्रैक्टर चलाते हुए
फोटो नंबर 2 में शुरुआत करवाने के बाद जिलाधीश गुरदासपुर जनाब मोहम्मद अशफाक तथा हलका इंचार्ज एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments