*चीमा पब्लिक स्कूल किशनकोट में धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

0
277

कादियां:-  (सलाम तारी) चीमा पब्लिक स्कूल, किशनकोट में सोमवार 21 जून को ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन   अमरिंदर सिंह चीमा और प्रधानाचार्य श्रीमती प्रवीण शर्मा * ने सभी शिक्षकों और छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा की और छात्रों को प्रतिदिन योग आसन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास तभी हो सकता है जब वे स्वस्थ और मानसिक रूप से स्वस्थ हों। इसलिए हमारा स्कूल समय-समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता है ताकि हमारे छात्र हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें। विद्यार्थियों के मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के शिक्षकों ने आज विद्यालय की प्राचार्य ”श्रीमती प्रवीण शर्मा” के मार्गदर्शन में अपनी-अपनी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए योग का आयोजन किया। जिसमें सभी छात्रों ने ऑनलाइन भाग लिया और अपनी काबिलियत दिखाई। स्कूल की डीपीई शिक्षिका (मनप्रीत कौर) ने विद्यार्थियों को विभिन्न योग आसनों से परिचित कराया। शिक्षकों के पीछे विद्यार्थियों ने योग के सभी आसन भी किए और प्रतिदिन करने का संकल्प लिया।

Previous articleस्वदेशी जागरण मंच कादियां ने पेटेंट फ्री वैक्सीन पर किया विरोध पर्दशन
Next articleਦੱਬੇ-ਕੁਚਲੇ ਲੋਕਾਂ ਲਈ ਲੜਨ ਦੀ ਗੁੜਤੀ, ਸੰਘਰਸ਼ੀ ਪਿਤਾ ਜੀ ਤੋਂ ਮਿਲੀ ਹੈ-ਬੀਬੀ ਮਾਣੂੰਕੇ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here