spot_img
Homeहिंदीआपसी लड़ाई को बेअदबी का मामला बताने वालों के विरूद्ध गांव भामड़ी...

आपसी लड़ाई को बेअदबी का मामला बताने वालों के विरूद्ध गांव भामड़ी के लोग हरचोवाल चौकी हुए एकत्र

 कादियां : गली में रखे गमले के टूट जाने पर हुए झगड़े को बेअदबी का मामला बताकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करवाने हेतु गांव भांमडी के लोगों ने पुलिस चौकी हरचोवाल में की शिकायत । उल्लेखनीय है कि गांव के ही निर्मल सिंह अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे भी गली में कुछ गमले पड़े हुए थे जिनमें से 1 गमला ट्रैक्टर के नीचे आ गया जिस पर निर्मल सिंह की  चर्च के पादरी अशोक मसीह तू तू मैं मैं हो गई । जिस पर उक्त व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर बेअदबी का मामला बताते हुए इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । बाद में निर्मल सिंह ने गांव के लोगों को लेकर हरचोवाल  चौकी में जाकर इस मामले संबंधी जानकारी दी । वहीं कादियां से विशेष तौर पर पहुंचे कश्मीर सिंह राजपूत ने भी मौके पर जाकर जानकारी हासिल कर बताया कि उन्हें यह मामला रंजिश का लगता है लेकिन इसको बेअदबी का रंग देना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थान सभी के पूजनीय है तथा इसकी मर्यादा को बनाये रखना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है । लेकिन जिस प्रकार आधुनिक समय में आपसी लड़ाई झगड़े को धार्मिक रंग देकर पेश किया जा रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है तथा इस मामले में सरकार को भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धर्म के नाम पर इस प्रकार अपना लाभ लेने हेतु कार्रवाई न करे ।
 इस अवसर पर उनके साथ अन्याय के अतिरिक्त बचन सिंह पूर्व सरपंच, कुलदीप सिंह, निर्मल सिंह ,बलजिंदर सिंह, सुखवंत सिंह, मोहर सिंह, कर्म सिंह, तरसेम सिंह, प्रीतम सिंह ,जसपाल सिंह ,कश्मीर सिंह ,बलकार सिंह ,रतन सिंह, अमरीक सिंह ,जरनैल सिंह ,बच्चन मसीह, सुरिंदर सिंह, कामरेड गुरमेज सिंह ,जरनैल सिंह जगमोहन सिंह ,रणधीर सिंह, स्वरूप सिंह,जतिंदर सिंह डॉ सलीम मसीह हरिंदर सिंह सुखदेव सिंह गुरदेव सिंह रवि पेंटर आदि उपस्थित ।
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments