भाजपा महिला विंग की जिला प्रधान कुलविंदर कौर द्वारा मनाया अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस

0
249
कादियां:- (सलाम तारी) भाजपा महिला विंग की जिला प्रधान कुलविंदर कौर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य पर अपने निवास पर महिलाओं संग योग गतिविधियां कर मनाया गया ।इस अवसर पर बोलते हुए कुलविंदर कौर ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को  प्रतिदिन योग आसन करने चाहिये । उन्होंने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास तभी हो सकता है जब वे स्वस्थ और मानसिक रूप से स्वस्थ हों। इसलिए हमारे वातावरण को शुद्ध तथा सुरक्षित रखने हेतु जहां पर्यावरण को साफ सुथरा रखना चाहिए वहीं मानसिक  एवं भावनात्मक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए  प्रत्येक मनुष्य को अपनी सेहत के प्रति ध्यान रखते हुए योग की गतिविधियां अवश्य ही अपने जीवन में अपनानी चाहिये तथा लोगों को भी योगा करने के लिए प्रेरित करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने सूर्य नमस्कार अनुलोम विलोम कपाल भाति जैसी क्रियाएं कर दूसरों को भी इस अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व के बारे में बताया ।
कैप्शन फोटो में
भाजपा की जिला महिला विंग की प्रधान कुलविंदर कौर के नेतृत्व में महिलाएं योगा करते हुए
Previous articleਕੋਰੋਨਾ ਬਿਮਾਰੀ ਦੇ ਫੈਲਾਅ ਨੂੰ ਰੋਕਣ ਲਈ ਟੈਸਟਿੰਗ ਤੇ ਵੈਕਸੀਨ ਬਹੁਤ ਜਰੂਰੀ – ਡਾ. ਹਰਪਾਲ ਸਿੰਘ
Next articleਕੋਰੋਨਾ ਮਹਾਮਾਰੀ ਨਾਲ ਲੜਨ ਦੀ ਸਮਰੱਥਾ ਪ੍ਰਦਾਨ ਕਰਦਾ ਹੈ ਯੋਗ – ਕੈਂਪਸ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਡਾੱ.  ਜੰਜੁਆ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here