spot_img
Homeहिंदीकलासवाला खालसा सीसे स्कूल की एन सी सी कैडिट ने ए एन...

कलासवाला खालसा सीसे स्कूल की एन सी सी कैडिट ने ए एन ओ रूही भगत की निगरानी मे पेंटिंग कार्यक्रम

 

कादियां (मुनीरा सलाम तारी )
फस्ट पंजाब गल्र्ज बटालियन एन सी सी अमृत्सर के बैनर तले आज स्थानीय एस एस बाजवा मैमोरियल स्कूल और कलासवाला खालसा सीसे स्कूल की एन सी सी कैडिट ने ए एन ओ रूही भगत की निगरानी मे पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें केडिट ने पानी की संभाल, स्वच्व्छता और प्लासटिक का प्रयोग न करने पर सुंदर पेंटिग के माध्यम से संदेश दिये ।
इसके उपरांत कैटिस ने जागरूस्कता मार्च निकाला और लोगोंं को अपने क्षेत्र को साफ सुथरा रखने, पेड लगाने, पानी की संभाल करने, सवच्छ पानी पीने के साथ साथ प्लाटिक के प्रयोग को अपने जीवन से अलविदा करने की अपील की ।
इस अवसर पर एस एस बाजवा स्कूल के प्रिंसीपल डा रमन कुमार ने कहा कि पानी हमारे धरती की बहुमुल्य वस्तु है इसे गंदा न करे, बर्बाद न करे और शुध करके पीये कहा कैडिट ने बहुत मेहतन से विभिन्न प्रकार की पेंटिग बनाकर हमें स्वच्छता और प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश दिया है हमें इस संदेश को अपने जीवन में ढालने की जरूरत है।
एस एस बाजवा स्कूल के डायरैक्टर मनोहर लाल शर्मा, प्रिंसीपल कलासवाला खालसा स्कूल शालिनी शर्मा ने फस्ट पंजाब गल्र्ज बटालियन एन सी सी अमृत्सर की सराहना करते हुए कहा कि एन सी सी के माघ्यम से हम अपने भविष्य की दशा और दिशा बदल सकते हैं देश सेवा करने के साथ समाज सेवा और अनुशासन बनाए रखना एन सी सी का उदेश्य है। बच्चों को एन सी सी जाईन करवाना चाहिए।
8जीआरपी5
एस एस बाजवा स्कूल और कलासवाला खालसा स्कूल की कैडिट सफाई और पानी की संभाल पर आधारित पेंटिंग से लोगों को जागरूक करते हुए

 

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments