spot_img
Homeहिंदीसरकारी मिडल स्कूल डाक्टर मोकल में हरप्रीत था गुरशरन रहीं प्रथम

सरकारी मिडल स्कूल डाक्टर मोकल में हरप्रीत था गुरशरन रहीं प्रथम

कदियां: शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार आज जिले के विभिन्न स्कूलों में छठी सातवीं नौवीं तथा 11 वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए तथा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया इसी श्रंखला के अन्तर्गत निकटवर्ती गांव नत्तमोकल के सरकारी मिडल स्कूल में छठी तथा सातवीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए जिसमें छठी कक्षा में गुरशरण कौर प्रथम जसमीन कौर द्वितीय तथा पवनदीप कौर तृतीय रहे । इसी प्रकार सातवीं कक्षा में हरप्रीत कौर जोश खरोश प्रीत कौर तथा लक्ष्मी क्रमश प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे । पहले 3 स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल इंचार्ज अरविन्द जी सिंह भाटिया तथा स्टाफ द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा स्कूल के प्रबंधन तथा विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति संतुष्टि जाहिर करते हुए गांव के अन्य लोगों को भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाने के लिए आह्वान किया । यही नहीं इसके अतिरिक्त आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विधायकी पार्टी भी दी गई । स्कूल में विशेष तौर पर चाय पकौड़ों का लंगर भी लगाया गया ।इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त मुकेश कुमार लखविंदर कौर तथा मनदीप कौर आदि उपस्थित ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments