spot_img
Homeहिंदीश्री रामनवमी के उपलक्ष्य में क्रमवार संकीर्तन के पांचवें दिन सीतला...

श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में क्रमवार संकीर्तन के पांचवें दिन सीतला मंदिर में भक्तों ने प्रभु श्री राम के भजनों का किया गुणगान

कादियां

मंदिर ठाकुर द्वारा  लोक भलाई सभा की ओर से शुरू किए गए क्रमवार संकीर्तन के तहत रेलवे रोड के सीतला मंदिर में संकीर्तन किया गया। जानकारी देते हुए सभा के सदस्य अमित महाजन ने बताया कि मंदिर ठाकुर द्वारा लोक भलाई सभा की ओर से श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में 29  मार्च से 9 अप्रैल तक कादियां के विभिन्न मंदिरों के अंदर किए जाने वाले क्रमवार संकीर्तन के पांचवें दिन सभा के समूह मेंबरों व संगत ने शनिवार की संध्या को रेलवे रोड के सीतला मंदिर में मंदिर कमेटी के सहयोग से संकीर्तन किया। इसमें संगत ने शामिल होकर प्रभु श्रीराम के भजनों का गुणगान किया। यहां पर समाजसेवी वरिंदर प्रभाकर, नरेश अरोड़ा, अमित महाजन, केवल लूथरा, बाऊ राम महाजन, विपन पाराशर, प्रदीप सहगल, राजू जुल्का, राजीव भाटिया, जोगिंदर पाल भुट्टो, अश्वनी वर्मा, राजीव महाजन, रजनीश महाजन, साहिल सेठ, मोती लाल,संजू सेठ, लकी जबालिया, पवन कौशल, राजेश कुमार, अनिल शर्मा, विकी शर्मा, अनिल शर्मा, राजेश महाजन, जगदीश राज जंबा, सीतला मन्दिर कमेटी के प्रधान दिनेश शर्मा, समूह मेंबर और श्रद्धालु भारी संख्या में मौजूद रहे।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments