बाबा लखदाता दरबार में 15-16 जुलाई को भंडारे तथा जागरण का आयोजन किया जाएगा -जोगिंदर पाल भुट्टो

0
225
कादियां:(सलाम तारी) दरबार बाबा लखदाता जी में करवाए जाने वाले मेले के सम्बन्ध में एक विशेष बैठक  बाबा लक्ख दाता दरबार कमेटी के अध्यक्ष जोगिन्द्र पाल भुट्टो के नेतृत्व में हुई इस अवसर पर जानकारी देते हुए जोगिन्द्र पाल भुट्टो ने बताया कि पिछले करीब 7 दशकों से इस स्थान पर मेला लगाया जाता है तथा दूर दूर से लोग यहां पर नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं । उन्होंने बताया कि सबसे पहले उनके  पूर्वजों ने ही इस स्थान पर जागरण एवं मेला लगाना शुरू किया था तब से लेकर आज तक  लगातार इस स्थान की प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है क्योंकि यहां पर मांगी गई मुराद अवश्य ही पूरी होती है तथा जिन लोगों की मुरादें पूरी होती हैं वे यहां पर हाजिरी लगवाने के लिए मेले में पहुंचते हैं । उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी सरकार एवं प्रशासन के निर्देशों अनुसार तथा  कोविड के नियमों की पालना करते हुए 15 तथा 16 जुलाई को बाबा लख दाता दरबार में भंडारा एवं जागरण करवाया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं को निवेदन है कि वह कॉवयड नियमों का पालन करते हुए अपनी हाजिरी लगवाएं। इस अवसर पर उनके साथ गुलशन  वर्मा, रमेश कुमार, मोतीलाल, सेवा सिंह, मेला राम, संदीप भगत, सिकंदर, जोगिंदर पाल, पिंका तथा हीरा आदि मौजूद थे ।
कैप्शन
 बाबा लखदाता दरबार में बैठक के दौरान मौजूद अध्यक्ष जोगिन्द्र पाल भुट्टो व कमेटी के अन्य सदस्यों
Previous articleਠੇਕਾ ਕਾਮਿਆਂ ਨੇ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਤ੍ਰਿਪਤ ਬਾਜਵਾ ਦੀ ਕੋਠੀ ਘੇਰੀ
Next articleਕੋਵਿਡ ਤੋਂ ਬਚਾਅ ਲਈ ਕਪੂਰਥਲਾ ਜਿਲ੍ਹੇ ਵਿਚ 20 ਹਜ਼ਾਰ ਤੋਂ  ਵੱਧ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਸਕਰੀਨਿੰਗ
Editor-in-chief at Salam News Punjab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here