spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰजिले में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादियां के 7 छात्र रहे मेरिट...

जिले में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादियां के 7 छात्र रहे मेरिट में

कादियां : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किये गये बारहवीं कक्षा के परिणामों में जिले की 22 स्टेट मैरिटों में से 7 मैरीटें स्थानीय डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रहीं। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल सतीश गुप्ता ने बताया कि जिले में कुल 22 विद्यार्थियों में से इस स्कूल के सात विद्यार्थियों ने स्टेट मेरिट में स्थान हासिल किया है । उन्होंने बताया कि स्कूल के निशांत पमराल उत्तर श्री मंगाराम ने 495/500 अंक प्राप्त कर स्टेट में तीसरा स्थान तथा जिले में पहला स्थान हासिल किया है । इसी तरह अंशुल महाजन पुत्र सतीश कुमार ने 493/ 500 अंक हासिल कर स्टेट मेरिट में पांचवां स्थान मनजोत कौर पुत्री दलजीत सिंह ने भी 493/500 अंक हासिल कर पांचवां , अभिनन्दन शर्मा पुत्र अनुराग शर्मा ने 492/500 अंक , कृष्णा विग पुत्र संजीव वेग ने 490 / 500अंक हासिल कर स्टेट मेरिट में आठवां इसी तरह विद्यार्थी मन पलक ज्योत कौर पुत्री रणजोत सिंह तथा अरमानदीप सिंह पुत्र अवतार सिंह संधू ने 489/500 अंक प्राप्त करके पंजाब में नौवां स्थान हासिल किया है। प्रिंसिपल सतीश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने पुरानी परम्परा को बरकरार रखते हुए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है । उन्होंने बताया कि बारहवीं कक्षा में इतनी स्टेट मैरिटें बारहवीं कक्षा में पहले कभी नहीं आई है । स्कूल के चेयरमैन बी के मित्तल और मैनेजर डॉ एस के अरोड़ा ने स्कूल स्टाफ विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर प्रिंसिपल सतीश गुप्ता तथा स्टाफ द्वारा मैरिट में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को लड्डू खिलाकर खुशी मनाई गई ।
कैप्शन
फोटो में प्रिंसिपल सतीश गुप्ता व अन्य स्टाफ मैरिट में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को लड्डू खिलाते हुए

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments