spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰनगर कौंसल कादियां के कर्मचारियों ने दुकानदारों को प्लास्टिक फ्री इंडिया मुहिम...

नगर कौंसल कादियां के कर्मचारियों ने दुकानदारों को प्लास्टिक फ्री इंडिया मुहिम के अंतर्गत किया जागरूक

कादियां :-जिलाधीश जनाब मोहम्मद इश्फाक के दिशा निर्देशों पर नगर कौंसिल कादियां के कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र महाजन की देखरेख में प्लास्टिक फ्री इंडिया मुहिम के अंतर्गत आज कादियां शहर के विभिन्न बाजारों में जाकर नगर कौंसिल कर्मचारियों द्वारा जागरूक किया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कमलप्रीत सिंह उर्फ राजा तथा दीपक लड्डा ने बताया कि प्लास्टिक के प्रयोग से भयानक बीमारियों के पनपने का खतरा मंडराता रहता है क्यूंकि प्लास्टिक को जलाने पर ये पूरी तरह से नष्ट नहीं होता इसके उलट इसके धुएं से पैदा होने वाली जहरीली गैसें सेहत के लिए नुक्सानदेह है । यही नहीं प्लास्टिक के लिफाफे पानी में गलती नहीं है तथा निकासी को जाम कर बारिश के दिनों में लोगों के लिए समस्या का कारण बन जाते हैं । उन्होंने जहां लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया वहीं गीला कूड़ा तथा सूखा कूड़ा अलग कर सफाई कर्मचारियों को सौंपने की भी अपील की । इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त सुनीता मैडम तथा नगर कौंसल कर्मचारी उपस्थित थे ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments