spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰगुरु नानक पुरा में सरबत के भले व सुख शांति की...

गुरु नानक पुरा में सरबत के भले व सुख शांति की कामना को लेकर हवन करके किया सतगुरु बावा लाल जी का संकीर्तन

कादियां

मोहल्ला गुरु नानक पुरा में प्रबंधकों व समूह मोहल्ला निवासियों के सहयोग से सरबत के भले व सुख शांति की कामना को लेकर हवन करके सतगुरु बावा लाल जी का संकीर्तन किया गया। जानकारी देते हुए प्रबंधक दीपक कुमार भाटिया, कर्ण भाटिया, रोहित भाटिया व अन्य ने बताया कि समूह संगत के सहयोग से सरबत के भले व सुख शांति की कामना को लेकर सुबह ओमकार शास्त्री ने वेद मंत्रों के साथ हवन किया। इसमें मोहल्ले की समूह संगत ने शामिल होकर पूर्णाहुति डाली। इस अवसर पर ओमकार शास्त्री ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टि से हवन से निकलने वाले अग्रि के ताप और उसमें आहुति के लिए उपयोग की जाने वाली हवन की प्राकृतिक सामग्री यानी समिधा वातावरण में फैले रोगाणु और विषाणुओं को नष्ट करती है, बल्कि प्रदूषण को भी मिटाने में सहायक होती है। साथ ही उनकी सुगंध व ऊष्मा मन व तन की अशांति व थकान को भी दूर करने वाली होती है।इस तरह हवन स्वस्थ और निरोगी जीवन का श्रेष्ठ धार्मिक और वैज्ञानिक उपाय है। इसलिए हमें अपने-अपने क्षेत्र में इसी तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन अवश्य करना चाहिए। हवन के उपरांत आई हुई संगत ने सतगुरु बावा लाल जी के भजनों का गुणगान किया। इस दौरान संगत के लिए बावा लाल जी के नाम का अटूट लंगर वितरित किया गया। यहां पर दीपक भाटिया, कर्ण भाटिया,रोहित भाटिया, विक्की, सोमनाथ शर्मा, तिलक राज महाजन, वरिंदर गुप्ता विक्की, काला, काका व समूह संगत मौजूद रही।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments