spot_img
Homeहिंदीभारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किए जाने वाले ड्रग अवेयरनेस सेमीनार सम्बन्धी...

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किए जाने वाले ड्रग अवेयरनेस सेमीनार सम्बन्धी ड्यूटियां लगाई

कादियां :- भारत विकास परिषद ब्रांच कादियां की ओर से  शहीदे आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस को समर्पित एंटी ड्रग्स अवेयरनेस सेमीनार एवं डैक्लामेशन प्रतियोगिता वीरवार  24मार्च  को ए वी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाई जा रही है । इस प्रतियोगिता में पहले 3 स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने तथा 4 दिव्यांग भाईयों को ट्राई साइकिल बांटने हेतु विशेष तौर पर पुलिस जिला बटाला के एसएसपी आईपीएस गौरव तूरा पधार रहे हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि आज उनकी संस्था की ओर से उक्त सेमिनार को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने हेतु स्थानीय कृष्णा मंदिर में 1 विशेष बैठक बुलाई गई थी जिसमें संस्था के पदाधिकारियों द्वारा शिरकत की गई। उन्होंने बताया कि शहीद भगतसिंह न सिर्फ पंजाब सरकार के लिए मार्गदर्शक हैं बल्कि वह हर 1 नौजवान जो जीवन में भ्रष्टाचार मुक्त तथा नशे जैसी कुरीति को दबाना चाहता है उसके लिए भी पूजनीय है। क्यूंकि अगर हमें अपने समाज में से नशे जैसी बुराई को दूर करना है तो हमें अपने नौजवानों को जागरूक करना होगा जिसके लिए ही यह सेमिनार आयोजित करवाया गया है ताकि पंजाब पुलिस के सहयोग से लोगों को जागरूक किया जा सके कथा ऐसी बुराई को जड़ से ख़त्म किया जा सके । उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद् द्वारा पूरा वर्ष समाज सेवा के कार्य किये जाते हैं इसी श्रंखला के अन्तर्गत कादियां ब्रांच ने क्रोना महामारी के दौरान करीब 2000 लोगों को कांवड़ वैक्सीनेशन कार्रवाई , जिला प्रशासन के सहयोग से 35 जरुरतमंद लोगों को ट्राई साइकिल वितरित करवाए , 40 यूनिट ब्लड डोनेट करवाया , नशों के विरुद्ध सेमीनार लगवाए , श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को समर्पित प्रतियोगिता भारत को जानो प्रतियोगिता में बच्चों की शमूलियत करवाई गई।  क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में कादियां ब्रांच के विद्यार्थियों द्वारा पंजाब नॉर्थ में पहला तथा दूसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर उनके साथ महासचिव जसबीर सिंह समरा,पवन कुमार , बलजीत सिंह बल्ली भाटिया ,आशु, अमित, विश्व गौरव ,गौरव राजपूत, विपन कुमार ,मनोज कुमार ,संजीत पाल सिंह संधू आदि उपस्थित थे ।
कैप्शन फ़ोटो में मीटिंग के दौरान मौजूद भारत विकास परिषद के सदस्य
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments