spot_img
Homeहिंदीपाकिस्तानी पंजाब से आई युवतियों को पंजाबी सभा के जिला अध्यक्ष पंजाबी...

पाकिस्तानी पंजाब से आई युवतियों को पंजाबी सभा के जिला अध्यक्ष पंजाबी मां बोली को समर्पित तख्तियां तथा बांटे गए

 

कादियां :(मूनीरा सलाम तारी) जिला पंजाबी सभा की अध्यक्ष पुष्पा देवी द्वारा मां बोली दिवस को मनाने हेतु तथा पंजाबी भाषा का प्रसार करने के लिए विशेष तौर पर डेरा बाबा नानक पहुंच कर वहां पर पाकिस्तानी भाइयों बहनों तथा सुरक्षाकर्मियों को पंजाबी भाषा के महत्व को दर्शाने हेतु बनाई गई तख्तियां बांट कर तथा भाषा की प्रमुखता को दिखाते हुए पेन वितरित कर इस दिन को मनाया गया ।इस अवसर पर उन्होंने पंजाबी भाषा के महत्व तथा पंजाब के लोगों के दिलों में भाषा के सम्मान के बारे में पाकिस्तानी पंजाब से आए हुए यात्रियों को भी पैन तथा तख्तियां बांधकर उन्हें इस गुरुमुखी लिपि की अहमियत बताई तथा पंजाबी भाषा का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया। विशेष तौर पर पाकिस्तानी पंजाब से आई हुई युवतियां जिनमें साना शहर अरिबा हीरा आइजा अनिका राबिया शामिल थीं ने जिलाध्यक्षा पुष्पा देवी का धन्यवाद किया तथा उनके इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा हिन्दुस्तान था पाकिस्तान की अवाम 1 दूसरे के साथ हमेशा से ही प्यार मोहब्बत से रहने के लिए प्रयासरत हैं । इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिला गुरदासपुर के पंजाबी सभा की अध्यक्ष पुष्पा देवी ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर भी पंजाबी भाषा के प्रसार हेतु उनकी दी गई शिक्षाओं को तख्तियों पर अंकुरित कर बांटा गया था ।
कैप्शन
फोटो में पंजाबी भाषा की जिलाध्यक्षा पुष्पा देवी डेरा बाबा नानक में पाकिस्तानी पंजाब से आई युवतियों तथा सुरक्षाबलों को पैनल तथा तख्तियां बांटने के बाद

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments