spot_img
Homeहिंदीडीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादियां में स्कूल स्थापना दिवस मनाया गया

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादियां में स्कूल स्थापना दिवस मनाया गया

कादियां:  प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल संस्थापक महात्मा कर्मचन्द अबरोल की याद में हवन यज्ञ का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर माननीय बी के मित्तल चेयरमैन डॉ एस के अरोड़ा मैनेजर श्रीमती कुसुम लता भंडारी, रमेश भंडारी, अभिषेक अबरोल,  अश्विनी वैध तथा प्रिंसिपल सतीश गुप्ता  मुख्य जजमान के तौर पर हवन यज्ञ में शामिल हुए हवन के पश्चात श्रद्धांजलि समारोह की नेतृत्व बी के मित्तल चेयरमैन ने किया तथा उन्होंने इस अवसर पर महात्मा कर्मचन्द अबरोल  को याद करते हुए जीवन के कुछ पक्षों पर रोशनी डाली ।उन्होंने बताया कि महात्मा कर्मचंद जी ने बैंक की सरकारी नौकरी छोड़कर पूरा जीवन समाज की भलाई के लिए लगाया तथा उस समय जब इस क्षेत्र को म्यारी शिक्षा देने के लिए स्कूल की आवश्यकता थी तो उन्होंने गांव गांव शहर शहर तथा देशों विदेशों से धन एकत्र कर डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की इमारत का नक्शा बिलकुल ही लाहौर के स्कूल के नक्शे के अनुसार ही इस स्कूल का निर्माण करवाना शुरू करवा दिया ।चेयरमैन ने बताया कि यह स्कूल 103 सालों से इस क्षेत्र को आधुनिक म्यारी तथा धार्मिक शिक्षा प्रदान कर रहा है इस करुणा काल के समय के दौरान भी स्कूल स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है तथा इस पैनडेमिक को भी एक अवसर के रूप में तब्दील  किया जा रहा है ।स्कूल के मैनेजर डा एस के अरोड़ा ने हवन यज्ञ की आधुनिक समय में वातावरण में  महत्व के बारे में बताया तथा कहा कि हवन यज्ञ कई तरह के वायरस जोकि हवा में होते हैं उनको समाप्त करता है प्रिंसिपल सतीश कुमार ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया इस अवसर पर श्री लक्ष्मण सिंह कोहाड़, वरिंदर प्रभाकर, डाक्टर एकता खोसला, प्रिंसिपल आर आर बावा कालेज बटाला ,श्री अरुण भाटिया परमजीत कौर प्रिंसिपल ममता डोगरा रमेश अब्रोल डॉ मंगतराम डिम्पी अब्रोल मुकेश अबरोल  राजीव बजाज प्रिंसिपल अंग्रेज सिंह बोपाराय केवल कृष्ण गुप्ता तथा स्कूल के रिटायर्ड अध्यापक तथा अन्य गणमान्य सज्जन उपस्थित थे ।
कैप्शन फ़ोटो में हवन यज्ञ करते हुए चेयरमैन डीके मित्तल , मैनेजर डॉ एस के अरोड़ा ,प्रिंसिपल सतीश गुप्ता तथा डी ए वी स्कूल के प्रबंधक तथा स्टाफ मेंबर
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments