spot_img
Homeहिंदीप्रदर्शनकारियों द्वारा भाजपा मण्डल कादियां से रवाना हुई बसों को रोका रोके...

प्रदर्शनकारियों द्वारा भाजपा मण्डल कादियां से रवाना हुई बसों को रोका रोके जाने पर भाजपाईयों ने पंजाब सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी 

 कादियां :  फिरोजपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी मंडल कादियां की बसों को हरि के पतन में किसानों द्वारा रोक लिया गया तथा उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ अजय कुमार छाबड़ा ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें बसों से बाहर नहीं निकलने दिया गया तथा उनको बसें वापिस ले जाने के लिए आग्रह किया गया ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। जिस पर गुस्साए भाजपा कार्यकत्र्ताओं द्वारा वापिस आते रास्ते में बसों से उतरकर पंजाब सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई । रैली में शामिल न होने का रोष जाहिर करते हुए सरकार की कानून व्यवस्था को बनाये रखने तथा किसानों द्वारा उनकी बसों को रोकने तथा उन्हें वापिस भेज देने के लिए सरकार की नाकामी पर अफसोस जाहिर किया। उन्होंने कहा कि भारत 1 लोकतांत्रिक देश है तथा जहां पर प्रत्येक नागरिक को अपने मन के भाव व्यक्त करने का अधिकार है। देश की सर्वशक्तिमान हस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोकि फिरोजपुर में पंजाब के निवासियों को मिलने आए थे । उनकी रैली में शामिल होने के लिए जब कादियां से रवानी रवाना हुई बसों को ही रोक दिया गया तो पंजाब के विभिन्न हिस्सों से रैली में शामिल होने के लिए पहुंच रहे भाजपाइयों को भी इस तरह का ही नजारा देखने को मिला होगा। उन्होंने बताया कि इस रैली में शामिल न होने देना कांग्रेसी की ओछी चाल नज़र आ रही है जिसके लिए पंजाब सरकार पूर्ण तौर पर जिम्मेदार है । इस अवसर पर उनके साथ अंकित भाटिया अमित महाजन मंगा भाटिया गौरव खोसला अमित कुमार जोगिंदर पाल नरेश चोपड़ा जंगी प्रधान मनोज कुमार रजनीश महाजन गुरमुख सिंह सुरिंदर पाल तरुण छाबड़ा तरुण चन्द्रा चांदीनाथ राधिका खोसला आरती ब्लग्गन प्रिया भाटिया तमन्ना बलग्गन अनीश ब्लग्गन अमन भाटिया कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments