spot_img
Homeहिंदीरूरल फार्मेसी अफ़सर एसोसिएशन पंजाब द्वारा कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा...

रूरल फार्मेसी अफ़सर एसोसिएशन पंजाब द्वारा कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा की कोठी का घेराव कर नारेबाजी की गई 

 

 कादियां (मूनीरा सलाम तारी) पंजाब सरकार के लारों से तंग आकर जिला परिषद तथा सेहत विभाग के फार्मसिस्टों तथा दर्जा 4 कर्मचारियों ने राज्य कमेटी के लिए प्रोग्राम अनुसार पंचायती मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा की कोठी के समक्ष रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए जत्थेबंदियों के प्रधान बिक्रमजीत सिंह सठियाली वरिष्ठ नेता बलजीत सिंह मियां कोट, जिला प्रधान गुरजीत सिंह भिंडर, जिला प्रधान  परमिंदर सिंह, भाटिया हरविंदर सिंह खालसा, अजय शर्मा होशियारपुर,राजेश कुमार पठानकोट गुरप्रीत सिंह आदि ने बताया कि पिछले करीब 16 साल से सरकारें उन्हें उनका शोषण कर रही हैं जिस कारण वे 27 दिसम्बर को कामकाज छोड़कर खरड़ में पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हैं परन्तु सरकार लारेबाजी से आगे नहीं बढ़ रही है कल मिट्टी 3 जनवरी को उनका 1 साथी द्वीप कंबोज फार्मेसी अफसर मरणव्रत पर भी बैठ गया है। आज उनकी जत्थेबंदियों के चालू प्रोग्राम अनुसार उपमुख्यमंत्री खजाना मंत्री तथा पंचायत मंत्री की कोठियों का घेराव का प्रोग्राम किया गया ।उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में संघर्ष और तेज करते हुए इनके चुनाव क्षेत्रों में प्रदर्शन किए जाएंगे ।इस अवसर पर थाना प्रभारी रछपाल सिंह ने कर्मचारियों का मांगपत्र लिया तथा उन्हें आश्वासन दिलाया कि एस डी एम तथा जिलाधीश के माध्यम से उनका मांगपत्र कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा तक पहुंचा दिया जाएगा।
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments