spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰसरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बहादरपुर रजोआ में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह तथा...

सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बहादरपुर रजोआ में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह तथा खेल दिवस मनाया गया

कादियां :- निकटवर्ती गांव बहादुरपुर रजोआ के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह तथा खेल दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विशेष तौर पर खेल दिवस का उद्घाटन करने हेतु शहबाज सिंह चीमा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए । इस अवसर पर उनके साथ जत्थेदार गुरदेव सिंह तथा कैप्टन कुलविंदर सिंह भी मौजूद थे ।  इस अवसर पर प्रिंसिपल लखविंदर सिंह इंचार्ज राजकुमार धर्मप्रीत सिंह बाजवा आदि द्वारा भी विद्यार्थियों को खेलों के प्रति रुचि दिखाने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर  शब्द गायन के साथ स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत करवाई गई तथा खिलाडि़यों  को शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा 100 मीटर दो सौ मीटर चार सौ मीटर लांग जंप तथा हाई जंप में भाग लिया गया। 100 मीटर प्रतियोगिता में आशीष प्रीत  कौर सुखविन्द्र कौर तथा हरप्रीत कौर क्रमशः पहले दूसरे तीसरे स्थान पर रहे । 200 मीटर प्रतियोगिता में लवप्रीत सिंह , साहिल प्रीत सिंह    तथा अमृतपाल सिंह 400  मीटर में अर्जुन, सरबजीत सिंह तथा अजय मसीह ,लॉन्ग जंप में सरबजीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह तथा हरप्रीत सिंह क्रमशा पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे । पहले 3 स्थानों पर रहने वाले खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि शहबाज सिंह चीमा द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए क्यूंकि स्वस्थ दिमाग स्वस्थ शरीर में ही रहता है जिसे  जिसके लिए उन्हें अपने आप को शारीरिक तौर पर फिट रखना चाहिए ।स्कूल के प्रिंसिपल रामलाल द्वारा शहबाज सिंह चीमा तथा उनके साथ आए गणमान्य सज्जनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल को 11000₹ की राशि भेंट की गई ।
munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments