spot_img
Homeहिंदीकादियां क्षेत्र में लोगों के मोटर साईकल चोरी होने की घटनाओं पर...

कादियां क्षेत्र में लोगों के मोटर साईकल चोरी होने की घटनाओं पर कारवाई करते हुए कादियां पुलिस ने तीन चोरों को विभिन्न केसों के तहत ग्रिफतार किया है।

कादियान (मुनीरा सलाम तारी)
एच ओ कादियां बलकार सिंह अनुसार विभिन्न केसों के तहत तीन मोटर साईकल चोर ग्रिफतार किये गए हैं जबकि पांच चोर अभी भी फरार हैं जिन्हे पकडने के लिये छापेमारी की जा रही है।
तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड ले रही है अभी और खुलासे हो सकते हैं।
विवरण अनुसार गशती टीम जिसमें ए एस आई मंगल सिंह तेजिन्द्र सिंह लवप्रीत सिंह, मंजिंद्र सिंह, अमृत्पाल सिंह,गशत पर थे उन्हे सूचना मिली कि  रमन मसीह पुत्र सबा मसीह कौम ईसाई निवासी काहलवां जो मोटर साईकल चोरी करके बेचता है वह एक चोरी का मोटर साईकल प्लसर रंग काला बिना नंबर के कादियां से गांव भंगवां सलापूर वाली साईड की तरफ आ रहा है जिसपर पुलिस ने रैसट हाऊस कादियां पर नाकेबंदी कर दी।  कुछ देर बाद कादियां वाली साईड से एक मोना नौजवान मोटर साईल मार्का स्पलेंडर रंग काले बिना नंबर के आता नजर आया जिसे पुलिस ने काबू कर लिया उसे मोटर साईकल के कागज दिखाने के लिये कहा तो वह कोई सबूत पेश नही कर सका । उसने कबूला कि उसने यह मोटर साईकल कुछ समय पहले बटाला से चोरी किया था और वह इसे किसी को बेचने जा रहा था जिसपर कादियां पुलिस ने रमन मसीह पुत्र सूबा मसीह निवासी कादियां हाल नजदीक भाटिया हस्पताल भंगवा रोड को केस नंबर 93, दिनांक 12 नवंबर को धारा 379-411 के तहत केस दर्ज कर लिया है इस केस की तफतीश मंगल सिंह ए एस आई कर रहे हैं
इसी तरह आशीश सिंह उफ आशू पुत्र अवतार सिह निवासी भैणी बांगर, कंवलजीत सिह पुत्र सिंकंदर सिंह निवासी भंगवा को भी मोटर साईकल चोरी करते हुए पकडा गिया है तीनों को कोर्ट में पेश कर दियां गिया है।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments