spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰबी एन ओ रामलाल ने 25 से 27 अक्तूबर तक न्यास की...

बी एन ओ रामलाल ने 25 से 27 अक्तूबर तक न्यास की तैयारी सम्बन्धी स्कूलों का लिया जायजा

कादियां :  12 नवम्बर को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण सम्बन्धी होने वाले सर्वेक्षण को लेकर जिला गुरदासपुर में शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने अपने ब्लॉकों में प्रायवेट एडिड तथा सरकारी स्कूलों का दौरा कर नैस की तैयारी सम्बन्धी  जायजा लिया गया । इसी श्रंखला के अन्तर्गत   ब्लाक श्री हरगोबिन्दपुर के नोडल अफसर प्रिंसिपल रामलाल द्वारा 25 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक स्कूलों में विजिट कर नैश की तैयारी सम्बन्धी टी क्यू पी क्यू तथा एस क्यू सम्बन्धी बुकलेट्स मुहैया करवाई गईं। इस विजिट के दौरान सिख हैरीटेज स्कूल हरचोवाल ,होली फैमिली स्कूल माड़ी पन्नवां डिवाइन पब्लिक स्कूल खानपुर, चीमां पब्लिक स्कूल किशनकोट , सेंट्रल पब्लिक स्कूल घुमाण,दशमेश पब्लिक स्कूल घुमाण, इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल घुमाण, श्री हरकृष्ण पब्लिक स्कूल नंगल  का दौरा कर स्कूल मुखियों को शिक्षा विभाग सरकारी हिदायतों के बारे में जागरूक किया तथा 30 अक्तूबर को होने वाले मॉक टैस्ट के बारे में भी विस्तार सहित जानकारी दी गई । इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल मुखियों जिनमें मनदीप कौर चीमा पब्लिक स्कूल किशनकोट स्टंट उधर कौर पन्नू आदि शामिल थे से बात की गई ।इस अवसर पर उनके साथ बी एम राजप्रीत सिंह बी एम अमरिंद्र सिंह बी एम सर्बजीत सिंह डीआरपी दिलबाग सिंह  आदि मौजूद थे ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments