spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰकोरोना वैक्सीन लगाने में भारत का 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा होने...

कोरोना वैक्सीन लगाने में भारत का 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा होने पर भाजपा ने किया एसएमओ कादियां व स्टाफ को सम्मानित

कादियां

कोरोना वैक्सीन के मामले में भारत का 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा होने पर  भारतीय जनता पार्टी मण्डल कादियां की ओर से कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कादियां के एसएमओ डॉ. निरंकार सिंह और सिविल अस्पताल के स्टाफ को कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट योगदान और बेहतर मेडिकल सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया है। इसमें जिला प्रवक्ता डॉ. कमल ज्योति, मंडल प्रधान डॉ. अजय कुमार छाबड़ा, महासचिव अमित महाजन व उनके साथ अन्य ने एसएमओ डॉ. निरंकार सिंह  व स्टाफ के एमओ डॉ. सुबनीत , बलविंदर सिंह, लखबीर सिंह, सतपाल सिंह, एएनएम नीलम, राजरानी, गुरप्रीत कौर, एलटी रमनदीप कौर, एसएन अनुशरण कौर, एसएन आशा रानी, राजविंदर कौर, अजाक मसीह, एलटी सकत्तर सिंह, ड्राइवर इंदरजीत सिंह, एसएन जगरूप सिंह, को सिरोपे पहनाकर व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर मंडल प्रधान  अजय कुमार छाबड़ा और महासचिव अमित महाजन ने कहा कि   कोरोना वैक्सीन के मामले में देश ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। भारत सरकार ने इतिहास रच दिया, यह भारतीय विज्ञान, उद्यम, भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत है।  इस जीत में हमारे क्षेत्र से सीएचसी के एसएमओ डॉ. निरंकार सिंह के नेतृत्व में  डॉक्टरों, नर्सों व समूह स्टाफ ने दिन रात सेवाएं देकर अपना योगदान निरंतर दिया जा रहा है।  इसलिए डॉ. निरंकार सिंह सहित समूह स्टाफ को सम्मानित करके इस जीत की बधाई दी गई है।डॉ. निरंकार सिंह ने कोविड-19  महामारी के दौरान भाजपा की वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के इंचार्ज, अंकित भाटिया और  गुरमुख सिंह की और से अजय कुमार छाबड़ा और महासचिव अमित महाजन के नेतृत्व में मेडिकल टीम के साथ मिलकर शिविर लगाने से लेकर घरों से बाहर निकाल कर लोगों को टीका लगवाने को प्रेरित करने के लिए आभार जताया।यहां पर  मंडल प्रधान  अजय कुमार छाबड़ा, मण्डल महासचिव अमित महाजन, राधिका खोसला प्रदेश सचिव एनजीओ सेल, जिला संयोजक आरती बलगन, अंकित भाटिया, गुरमुख सिंह, रजनीश महाजन, लकी ज्बालिया, प्रदीप बब्बू, मंगा भाटिया उपस्थित थे।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments