spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰकश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्या पर सभी पार्टियों की चुप्पी शर्मनाक -...

कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्या पर सभी पार्टियों की चुप्पी शर्मनाक – राजपूत

कादियां, 11 अक्तूबर -(मूनीरा सलाम तारी) बीते दिन कश्मीर में दिनदहाड़े एक अध्यापक और स्कूल प्रिंसिपल की हत्या किए जाने के संबंध में आज यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता कश्मीर सिंह राजपूत ने मरने वाले परिवार से संवेदन व्यक्त करते हुए कहा की यह हत्या अल्पसंख्यकों की नहीं बल्कि मानवता की हत्या हुई है। श्री राजपूत ने कहा की आज कश्मीर में आतंकवादी आपका धर्म पूछ कर आप को गोली मार रहे हैं। जबकि यदि भारत में ऐसे धार्मिक कटरवादियों की निशानदेही की जाए तो उल्टा हमें ही सांप्रदायिक और मानवता का दुश्मन कहा जाता है। जिस जिहाद की शिक्षा कुछ मदरसों में पढ़ा कर बच्चों को मानव बम बनाकर मानवता की हत्या के लिए भेजा जाता है यह शिक्षा किसी धर्म की नहीं हो सकती बल्कि ऐसी शिक्षा मानवता की दुश्मन है।
श्री राजपूत ने कहा की ऐसे मानवता विरोधी घटनाओं से भारत को बचाए रखने के लिए भारत सरकार देश में एन.आर.सी कानून लाई है। उन्होंने कहा की बिना जानकारी के आप किसी के घर में नहीं जा सकते तो फिर किसी देश में कैसे रह सकते हैं। यदि किसी धर्मशाला में भी जाओगे तो आपकी पहचान ज़रूर पूछी जाती है। जिन लोगों को भारत में आए दिन डर लगता था अपने अवार्ड वापस करते फिरते थे इस घटना के बाद अब वह कहां गए हैं। श्री राजपूत ने कहा की सभी पार्टी लीडर वोट की ख़ातिर यू.पी और दिल्ली तो भागे फिर रहे है। उन्हें अपने घर से अधिक दुःख है, मुआवज़े की भी बात करते है। लेकिन आज कश्मीर की घटना पर उनकी चुप्पी शर्मनाक है। श्री राजपूत ने कहा की यह वर्णनयोग है कि जिस प्रिंसिपल की आतंकवादियों ने हत्या की वह बिना किसी का मज़हब देखे निःशुल्क शिक्षा देती थी तथा अपनी आय का बहुत सा हिस्सा बच्चों पर खर्च करती थी ऐसे में सब नेताओं का उस शिक्षक की हत्या पर ना बोलना दुखदाई है।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments