spot_img
Homeहिंदीश्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में करवाया आनलाइन कार्यक्रम

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में करवाया आनलाइन कार्यक्रम

नवांशहर, 28 अगस्त (विपन)

केसी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शनिवार को अपने घरो में रह कर आनलाइन धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें स्वै इच्छा से 140 के करीब विद्यार्थी भगवान श्री राधा-कृष्ण तथा गोपी गोपालो की ड्रैस में बासुंरी, मटका व अन्य समान के बनाने के इस कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कूल डायरेक्टर प्रो. के गणेशन की देखरेख में नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चों ने राधा कृष्ण व अन्य पौषाके पहन कर नृत्य किया। तथा छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने क्राफ्ट पेपर द्वारा कटिंग कर बासुंरी, भगवान का मुकुट व मोर पंख इत्यादि सुंदरढंग से बनाए। स्कूल की अकैडमिक डीन रुचिका वर्मा व स्कूल मैनेजर आशु शर्मा ने बताया कि सभी ने भगवान श्री गणेश जी को नमन करने के बाद भगवान श्री कृष्ण जी का हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे..महामंत्र का जाप किया, उसके बाद श्री कृष्ण जी को मक्खन व मिश्री का भोग लगाया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने छोटे सी गईयां छोटे छोटे बाल.., मैय्या यशोदा तेरा नंद लाला.., गोबिंद बोलो हरी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments