कादियां :(. सलाम तारी) शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों की प्रतिभा को निखारने तथा उनमें छिपी कला को बाहर निकालने हेतु विशेष तौर पर राज्य भर में टीचर फेस्ट का आयोजन करवाया जा रहा है इसी श्रंखला के अंतर्गत जिला गुरदासपुर के विभिन्न स्कूलों में भी अध्यापकों द्वारा अपनी विशेष गतिविधियों को पेश किया गया । सरकारी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट धंधल में अज्ञानता शीर्षक तले वन एक्ट प्ले का आयोजन करवाया गया जिसमें ब्लॉक काहनूवान के विभिन्न सरकारी स्कूलों के अध्यापकों जिनमें सुखविंदर कौर रमनदीप कौर वरिंदर पाल कौर रीटा रानी जगजीत कौर अमृता मनजिंदर कौर मोनिका सिमरनजीत कौर हरजिंदर कौर जसबीर सिंह आदि के द्वारा इस प्ले में भाग लिया गया । इस वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता के दौरान सरकारी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट धंधल ने पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल जसबीर लाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी तथा अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सरकारी स्कूलों के अध्यापकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है इसीलिए शिक्षा विभाग को इस प्रकार के फेस्ट समय समय पर करवाने चाहिए ताकि जो कलायें इन अध्यापकों में छिपी हैं वे उजागर हो सके तथा अपने विद्यार्थियों में उनका समावेश किया जा सके । उन्होंने इस वन एक्ट प्ले को डायरेक्ट करने वाले जसबीर सिंह सम्राट को भी बधाई दी । इस अवसर पर बी एम गुरमुख सिंह भी मौजूद रहे ।

ਸਰਕਾਰੀ ਉਦਯੋਗਿਕ ਸਿਖਲਾਈ ਸੰਸਥਾ ਕਾਦੀਆਂ ਵਿੱਚ ‘ਬਟਵਾਰੇ ਦੀ ਭਿਆਨਕਤਾ ਯਾਦ ਦਿਵਸ’ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ
ਕਾਦੀਆਂ 14 ਅਗਸਤ (ਸਲਾਮ ਤਾਰੀ ) – ਉਦਯੋਗਿਕ ਸਿਖਲਾਈ ਵਿਭਾਗ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋ ਜਾਰੀ ਦਿਸ਼ਾ-ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ ਦੀ ਪਾਲਣਾ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਸੰਨ 1947 ਦੇ ਭਾਰਤ-ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਬਟਵਾਰੇ ਦੇ ਦੁਖਾਂਤ