spot_img
Homeਮਾਝਾਗੁਰਦਾਸਪੁਰसफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बारिश ने लोगों को किया...

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बारिश ने लोगों को किया परेशान सरकार तथा प्रशासन बना मूकदर्शक

कादियां :(सलाम तारी) पिछले करीब 1 महीने से ऊपर सफाई कर्मचारियों की चल रही हड़ताल के बाद हुई बारिश के चलते शहर की सभी नालियां पानी से लपालप हो गई जिसके चलते पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया जिसके बाद में कुछ महिलाओं द्वारा भी अपनी घरों से पानी निकालकर सड़कों को साफ किया गया। लेकिन वहीं लोगों ने इस बात पर रोष जताया कि सरकार द्वारा कर्म सफाई कर्मचारियों की मांगें मान लेने के बावजूद भी सफाई कर्मचारी अपने नोटिफिकेशन के जारी होने के इंतजार में हड़ताल पर बैठे हुए हैं जबकि लोगों से जहां भारी भरकम टैक्स वसूल कर सरकारें अपने खजाने भरती रहती हैं उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि सरकार मूकदर्शक बनकर किसी भयानक बीमारी के पनपने का इंतजार कर रही है जबकि सफाई की समस्या का शीघ्र समाधान होना आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शीघ्र इस मामले में कोई उचित कदम उठाना चाहिए ताकि लोगों को गंदगी के इस मुकाम से निजात मिल सके। लोगों ने ये भी बताया कि जहां 1 ओर क्रोना महामारी के चलते सरकार द्वारा इसे नियंत्रण में रखने हेतु सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं वहीं इस प्रकार बारिश के दिनों में पैदा होने वाले मच्छर मक्खियों से चिकनगुनिया मलेरिया हेैपीटैटिस बी जैसी बीमारियां पनप कर सामने आएगी तथा जिससे भारी नुक्सान होने की आशंका होगी।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments