spot_img
Homeहिंदीस्वदेशी जागरण मंच कादियां ने पेटेंट फ्री वैक्सीन पर किया विरोध पर्दशन

स्वदेशी जागरण मंच कादियां ने पेटेंट फ्री वैक्सीन पर किया विरोध पर्दशन

कादियान 21 जून (सलाम तारी) स्वदेशी जागरण मंच कादियां ने पेटेंट फ्री वैक्सीन पर किया विरोध पर्दशन , कहा- इससे बढ़ेगी मुनाफाखोरी स्वदेशी जागरण मंच कादियां की ओर से पेटेंट फ्री कोरोना टीकाकरण एवं दवाओं के पक्ष में प्रदर्शन किया गया। स्थानीय शिवाला चौंक में स्वदेशी जागरण मंच के नगर संयोजक डिंपल भनोटव व मंच के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन करते बताया कि विश्व में कुछ बड़ी कंपनियां कोरोना दवाओं का पेटेंट करवाने के चक्कर में हैं, उनकी कोशिश है कि कोरोना से संबंधित टीके और दवाओं का पेटेंट करवाकर इसके अधिकार अपने पास सुरक्षित रख लिए जाएं और इनके व्यापार से भारी मुनाफा कमाया जाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन व मेडिसिन को पेटेंट न किया जाए ताकि आम जनता व गरीब वर्ग इसका लाभ उठा सकें। स्वदेशी जागरण मंच ने विश्व व्यापार संगठन और डब्ल्यूएचओ से अपील की है कि किसी भी कंपनी को इन दवाओं के पेटेंट की इजाजत न दी जाए। इस अवसर पर जोगिंदरपाल बिटू, गौरव राजपूत, बब्लू राजपूत, केवल कृष्ण, नरिंदर भनोट, निर्मल कालिया, जगमोहन सरना, रोहित, इंदरजीत, गगन भाटिया, कुलदीप सिंह, टीटू, वरिंदर प्रभाकर , देवांश भनोट व अन्य मौजूद रहे।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments