spot_img
Homeहिंदीविद्यार्थियों को अपने भविष्य के प्रति सजग बनाने हेतु भाविप करवाएगी वर्चुअल...

विद्यार्थियों को अपने भविष्य के प्रति सजग बनाने हेतु भाविप करवाएगी वर्चुअल सेमीनार कंडक्ट

कादियां :(सलाम तारी) भारत विकास परिषद की एक विशेष वर्चुअल बैठक  प्रधान मुकेश शर्मा के नेतृत्व में हुई । इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय संगठन सचिव सुरेश जैन जी तथा पंजाब नॉर्थ अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अपनी पढ़ाई से टूट चुके विद्यार्थियों को मोटिवेट करने हेतु प्रयास करने के लिए सुझावों से प्रेरित होकर कादियां के 3 होनहार भी युवाओं को सम्मानित करने जा रही है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रधान मुकेश वर्मा तथा महासचिव जसबीर सिंह समरा ने बताया कि ए डी सी कपूरथला राहुल चब्बा , नवनियुक्त लेफ्टिनेंट मनप्रीत सिंह , डॉ रूप कंवर कौर  बाजवा तथा राज कंवर सिंह बाजवा द्वारा अपने अनुभवों के माध्यम से स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को मोटिवेट किया जाएगा   ताकि वे भी भविष्य में उनके जीवन से सेध लेकर अपने जीवन को संवारने का प्रयास कर सकें । इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु वर्चुअल बैठक के माध्यम से शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ उनके अनुभवों के ज़रिये कम्पीटिटिव प्रतियोगिताओं को तैयार करने के लिए टिप्स की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। इस अवसर पर के साथ  वित्त सचिव पवन कुमार ,संजीत पाल सिंह संधू, उपप्रधान विश्व गौरव , डॉ विक्रमजीत सिंह बाजवा,भी मौजूद थे ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments