spot_img
Homeहिंदीनगर कौंसल कवियों द्वारा हटवाए गए अवैध अतिक्रमण किए हुए खोखे शहर...

नगर कौंसल कवियों द्वारा हटवाए गए अवैध अतिक्रमण किए हुए खोखे शहर में अन्य स्थानों पर हुए अतिक्रमण को भी हटाया जाय :गुरदिलबाग सिंह महल

कादियां: (सलाम तारी) शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या के मद्देनजर आज नगर कौंसिल कादियां द्वारा कार्यवाही करते हुए कौंसिल के बाहर लगे हुए खोखे हटवाए गए । इस कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र लाल ने ऐतराज जताते हुए कहा कि उक्त खोखा मालिकों को ऐसी कार्रवाई इस सम्बन्ध में अवगत करवाया जाना चाहिए था ताकि वह अपना कोई अन्य प्रबंध कर सकते। उन्होंने कार्यकारी अधिकारी ब्रिज मोहन त्रिपाठी से अपील की कि वे अब शहर में अन्य स्थानों पर लगे हुए खोखों को भी हटवाएं ताकि जिस उद्देश्य को लेकर वे चले हैं उसका सही ढंग से पालन हो सके । दूसरी ओर जिनके अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन पर की गई कार्रवाई एकतरफा है क्योंकि शहर में अन्य भी अनेक स्थान है जहां पर अवैध अतिक्रमण हुआ है लेकिन प्रशासन द्वारा उनके विरूद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है । इस अवसर पर जानकारी देते हुए कार्यकारी अधिकारी ब्रिज मोहन त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर उनके द्वारा पिछले लगातार 3 दिन से शहर में बुनियादी करवाई जा रही है ताकि जिन लोगों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ है वे अपने अतिक्रमण को हटा लें ताकि लोगों को पेश आ रही मुश्किलों से निजात दिलाई जा सके । उन्होंने बताया कि उनकी बुनियादी के बावजूद भी कार्य नगर कौंसिल कार्यालय के समक्ष लगे खोखों को न हटवाए जाने के फलस्वरूप आज उन्हें कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इन खोखों को हटवाना पड़ा । उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में शहर में अन्य स्थानों पर हुए अतिक्रमण को भी हटवाया जाएगा ताकि शहर को सुंदर एवं स्वच्छ रखने के साथ साथ लोगों के पार्किंग करने के लिए स्थान मिल सके। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के यूथ नेता गुरदीप बॉक्सिंग माहल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की सोची समझी साजिश है जिसके अन्तर्गत खोखे हटवाए गए हैं ताकि उन जगहों पर अपने हितैषियों के खोखे लगवाए जा सके उन्होंने ये भी कहा कि वे ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े ।

munira salam
munira salam
Editor-in-chief at Salam News Punjab
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments